सोमवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का मैच नंबर 15 खेला गया था। अंतिम गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले को एलएसजी ने एक विकेट से अपने नाम किया। इसी दौरान युवा क्रिकेटर आवेश खान (Avesh Khan) अपनी टीम के जीत के जश्न में इस कदर डूब गए कि मैदान पर ही आईपीएल के नियमों को तार-तार कर बैठे। वहीं, दूसरी तरफ आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के हार का गम तब दोगुना हो गया, जब पर 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।
दरअसल, मैच की अंतिम गेंद पर लखनऊ को जीतने के लिए 1 रन की दरकार थी और तब 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए 26 साल के आवेश खान वे फुर्ती दिखाते हुए बाय का एक रन चुरा लिया। यह रन लेते ही आवेश ने अपना हेलमेट उतारा और उसे जोर से जमीन पर पटक दिया। आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत ऐसा करना नियमों का उल्लंघन है। इसी के चलते उन्हें आईपीएल की गवर्निंग बॉडी की तरफ से फटकार लगाई गई है।
वहीं, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी के ऊपर स्लो ओवर रेट के चलते मोटा जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी करत हुए बताया गया, “आईपीएल 2023 के 15वें मैच के दौरान पाया गया कि आरसीबी ने एलएसजी के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में काफी धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की। इसलिए आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है।”
DC vs MI Dream 11 Team | Delhi vs Mumbai Dream 11 – VIDEO
केएल राहुल।