सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के मैच नंबर 15 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का आमना सामना हुआ। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला एलएसजी ने एक विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने अच्छी पारियां खेली। मगर इसके बावजूद न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल (Simon Doull) और दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने विराट और फाफ को ही आरसीबी की हार का जिम्मेदार ठहराया है।
आरसीबी बनाम एलएसजी मैच में कमेंट्री कर रहे न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने कहा, “विराट कोहली ने जब पारी की शुरुआत की थी, तब लग रहा है कि वे रनों के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कई बड़े शॉट लगाए, लेकिन 42 से 50 रन तक पहुंचने के लिए उन्होंने 10 गेंद ले लीं। एक माइलस्टोन तक पहुंचने की चिंता इसमें दिख रही है। मुझे नहीं लगता कि खेल में इन सबके लिए कोई जगह है।” आपको बता दें कि कोहली ने लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में ही 42 रन जड़ दिए थे। मगर उनका अर्धशतक 35 गेंदों में पूरा हुआ।
वहीं, 61 साल के हर्षा भोगले ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “स्ट्राइक रेट के बारे में हम जो कुछ भी बात कर रहे हैं इस गेम में उसकी पुष्टि हो गई है। कोहली ने 139 के स्ट्राइक रेट से पारी खेली, लेकिन उनके आखिरी 16 रन 15 गेंदों में आए। डु प्लेसिस ने भी 172 के स्ट्राइक रेट से खेला, लेकिन उनकी भी अंतिम 30 गेंदों पर 33 रन आए। ये गेंद वापस नहीं आ सकतीं। आरसीबी के लिए अंत में यही निर्णायक साबित हुआ।”
गौरतलब है कि विराट कोहली ने इस मैच में 44 गेंदों पर 4 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, फाफ डु प्लेसिस ने 46 गेंदों पर 79 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और इतने ही छक्के जड़े।
DC vs MI Dream 11 Team | Delhi vs Mumbai Dream 11 – VIDEO
34 वर्ष