gujarat titans
IPL 2023 अंक तालिका: GT शीर्ष पर बरकरार, SRH, MI और DC का खाता खुलना अभी है बाकी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 16वां संस्करण धीरे-धीरे अपनी रफ़्तार पकड़ रहा है. अभी तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की टीम मौजूदा अंक तालिका में सबसे ऊपर है. उन्होंने अपने दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जहां उनके 4 अंक हैं.

यह भी पढ़ें | विराट कोहली का टीम में होना मतलब हार की गारंटी, यकीन नहीं होता, तो देख लीजिए आंकड़े

गुजरात के अलावा शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने भी अपने दोनों ही मैचों में फतह हासिल की है. उनके भी 4 अंक हैं, लेकिन वे अपने नेट रन रेट की वजह से तालिका में दूसरे स्थान पर हैं. पीबीकेएस का NRR +0.311 है, जबकि गुजरात टाइटन्स का एनआरआर +0.700 है.

यह भी पढ़ें | Let’s all laugh at Chokli, the most finished player of all time – Fans roast Virat Kohli

शुक्रवार को आईपीएल के 16वें संस्करण में 10वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच लखनऊ में खेला जाएगा.

देखिए, मैच नंबर-8 तक कैसी नज़र आती है इस सीजन की अंक तालिका-

आईपीएल 2023 अंक तालिका-

टीमेंमैच जीत हार ड्रॉअंकएनआरआर
गुजरात टाइटन्स 22004+0.700
पंजाब किंग्स 22004+0.333
कोलकाता नाइट राइडर्स 21102+2.056
राजस्थान रॉयल्स 21102+1.675
लखनऊ सुपर जायंट्स 21102+0.950
चेन्नई सुपर किंग्स 21102+0.036
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 21102-1.256
दिल्ली कैपिटल्स 20200-1.703
मुंबई इंडियंस 10100-1.981
सनराइजर्स हैदराबाद 10100-3.600

Leave a comment