लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के घरेलू मैदान, मोहाली में 257 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया. दिलचस्प बात यह है कि यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2013 में आरसीबी ने सबसे ज्यादा 263 रन बनाए थे. लखनऊ आज इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 6 रन दूर था. अब लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. मेयर्स ने 53 और पूरन ने 45 रन बनाए, जबकि आयुष बडोनी ने 43 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें | WTC Final: माइकल वॉन का चौंकाने वाला बयान, शुभमन गिल की जगह केएल राहुल से ओपनिंग कराने का दिया सुझाव
लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मेयर्स ने 3 ओवर में 40 रन बनाकर तेज शुरुआत की, लेकिन तभी कगिसो रबाडा ने केएल राहुल को 12 रन पर आउट कर पहला झटका दे दिया. लखनऊ की कप्तानी के आउट होने के बाद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले काइल मेयर्स ने 20 गेंद में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 4 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 250 रन बनाए. इससे लखनऊ पावर प्ले में ही 1 विकेट पर 74 रन तक पहुंच गया, लेकिन अंत में रबाडा ने पावर प्ले खत्म किया और मेयर्स के अर्धशतक को 54 रन पर समाप्त कर दिया.
मेयर्स के आउट होने के बाद आयुष बडोनी और मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ की पारी की बागडोर संभाली. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए आक्रामक अर्धशतकीय साझेदारी की.
आयुष बडोनी और मार्कस स्टोइनिस ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की पार्टनरशिप की, लेकिन इस साझेदारी को लियाम लिविंगस्टोन ने तोड़ा. उन्होंने आयुष बडोनी को 43 रन पर आउट किया. आयुष ने यह पारी 24 गेंदों में खेली. आयुष के आउट होने के बाद आए निकोलस पूरन ने खूब धमाल मचाना शुरू किया. इससे लखनऊ ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 184 रन बना लिए.
यह भी पढ़ें | ‘Current Shivam Dube is better than any version of Yuvraj Singh”
मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों पर 70 रन बनाए. उन्होंने निकोलस पूरन के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी ने लखनऊ को आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के करीब ला दिया. आखिरी ओवर फेंकने वाले अर्शदीप सिंह ने 12 रन दिए. इस तरह लखनऊ ने 20 ओवर में 5 रन बनाए. निकोलस पूरन ने 45, जबकि दीपक हुड्डा ने 6 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाए.