इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के लिए सभी टीमें जमकर तैयारियों पर जुटी हैं। अधिकतर खिलाड़ी अपनी – अपनी फ्रेंचाइजी टीमों को अभ्यास शिविर में शामिल हो गए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भी खुद को आगामी चुनौतियों के लिया तैयार कर रहे हैं। सोशल पर वायरल हो रही एक वीडियो को देखकर लगता है कि धोनी अपनी आईपीएल में अपनी टीम के लिए अलग अलग भूमिका में नजर आ सकते हैं।
दरअसल, चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकॉउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी एक पल गेंदबाज, तो दूसरे ही पल बल्लेबाज के रूप में नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानों धोनी खुद को ही गेंदबाजी करके, खुद के ही खिलाफ शॉट खेल रहे हैं। सीएसके ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “द मल्टीवर्स ऑफ माही!”
धोनी की इस वीडियो पर फैंस भी जमकर प्रतिक्रियां दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “इस बार धोनी ऑरेंज कैप और पर्पल कैप दोनों जीतने वाले हैं।” वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, “सिर्फ गेंदबाजी और बल्लेबाजी ही क्यों, उनसे विकेटकीपिंग भी करवानी चाहिए। इतना ही नहीं एक प्रशंसक ने धोनी की फिटनेस की तारीफ करते हुए कहा, “यह शख्स कभी बूढ़ा नहीं हो सकता।”
IPL से बाहर होने के लिए KKR है तैयार – VIDEO
41 वर्ष