चार बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का ख़िताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आखिरी संस्करण बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था। मगर महान भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके को एक बार फिर चैंपियन बनाने के लिए हुंकार भर ली है और वे नेट्स पर तैयारियां करते भी नज़र आए हैं।
41 साल के एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। माही आगे बढ़कर गेंदबाजों पर आक्रामक शॉट लगाते दिख रहे हैं। धोनी का यह अंदाज देखकर पीली जर्सी वाली टीम के फैंस काफी खुश हैं।
दूसरी ओर हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी मैदान पर वापसी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वे चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। ऐसे में अपनी वापसी को बेताब जडेजा फ़िलहाल गेंदबाजी पर अधिक फोकस कर रहे हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
आईपीएल 2022 के दौरान रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैनेजमेंट के बीच अनबन की खबरें आई थी। कहा जा रहा था कि जडेजा खुद को सीएसके से अलग कर लेंगे। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ और वे आईपीएल के आगामी संस्करण में पीली जर्सी में नजर आएंगे।
शुभमन और ईशान के बीच होती है लड़ाई – VIDEO
2021 में।