ICC
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने विश्व कप 2023 के लिए जारी किया लोगो, भारत करेगा टूर्नामेंट की मेजबानी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का शिकार हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक संस्था के साथ लगभग 21 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी हुई है। हालांकि, आईसीसी के उच्चाधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। मगर इस जालसाजी के तार अमेरिका से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।

क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि आईसीसी के साथ ढाई मिलियन यूएस डॉलर यानी लगभग 20 करोड़ 30 लाख रूपए की ठगी की गई है। फिशिंग की इस घटना से आईसीसी में हड़कंप मचा हुआ है और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि जालसाजों ने आईसीसी के सलाहकार के नाम से एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई और मुख्य वित्त अधिकारी यानि सीएफओ को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली बिल भेजकर उनका भुगतान करने को कहा। सीएफओ ऑफिस झांसे में आ गया और उन्होंने सारे बिल चुका दिए।

ऐसे में सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर सीएफओ ऑफिस में से किसी ने बैंक अकाउंट नंबर पर ध्‍यान क्‍यों नहीं दिया। आईसीसी ने फ़िलहाल इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। मगर उसने खुद अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। साथ ही अमेरिका में कानून एजेंसियों के पास भी शिकायत दर्ज कराई है।

शुभमन और ईशान के बीच होती है लड़ाई – VIDEO

YouTube video
आईसीसी के सीएफओ कौन है?

अंकुर खन्ना

Leave a comment