yashasvi jaiswal ipl 2023

राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार शतक ठोंका. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में यह उनका पहला शतक भी है.

यह भी पढ़ें – चेपॉक में 200+ का लक्ष्य चेज करने वाली पहली टीम बनी PBKS, CSK को 4 विकेट से हराया

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रिले मेरेडिथ की गेंद पर चौके के साथ 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 21 साल और 123 दिन की उम्र में आईपीएल में शतक बनाने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. मनीष पांडे (19 वर्ष, 253 दिन) आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. इसके बाद ऋषभ पंत (20 वर्ष, 218 दिन) और देवदत्त पडिक्कल (20 वर्ष, 289 दिन) हैं.

उन्होंने 62 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली, जिसमें जायसवाल ने 16 चौके और 8 छक्के लगाए. उनके शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच खेला जा रहा है, वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें – WTC फाइनल से पहले भारत के लिए आई अच्छी खबर, चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लिश टीम के खिलाफ जड़े 99* रन