आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उन्हीं के घर पर परास्त कर दिया हैं, टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऋतुराज गायकवाड और डेवन कॉनवे ने चेन्नई को जबरदस्त शुरुआत दी। ऋतुराज गायकवाड ने 31 गेंदों पर 37 रन बनाए। तो दूसरी ओर उनके सहयोगी बल्लेबाज डेवन कॉनवे ने 16 चौकों व 1 छक्का की मदद से 52 गेंदों पर नाबाद 92 रन बनाए। शिवम दुबे ने 17 गेंदों पर दो छक्कों और एक चौके की मदद से 28 रनों का योगदान दिया, तो वही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 4 गेंदों मैं 2 गगनचुंबी छक्कों के साथ 13 रनों का योगदान दिया। और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए।
पंजाब की निरंकुश गेंदबाजी
मुकाबले में चेन्नई (CSK) के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे। पंजाब (PBKS) की तरफ से सिकंदर रजा, सैम करन, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट अपने खाते में जोड़ा।
बल्लेबाजों के दम पर जीता पंजाब ने मैच
201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब (PBKS) की शुरुआत बेहतरीन रही। ओपनर शिखर धवन ने ताबड़तोड़ गेंदों में 28 रन बनाए , तो वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंदों में 42 रन बनाए। लिविंगस्टोन ने 40 रन रामकरण ने 29 रन जितेश शर्मा ने 21 रन बनाए। बाकि जीत दिलाने काम सिकंदर रजा ने 7 गेंदों में 13 रन बनाकर पूरा कर दिया।और इसी तरह पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।
चेन्नई के गेंदबाजों ने हराया जीता हुआ मुकाबला
आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की गेंदबाजी बिल्कुल दोयम दर्जे की रही। 201 रनों के बचाव में चेन्नई के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे ने 4 ओवरों में 49 रन देकर तीन विकेट लिए वहीं रविंद्र जडेजा ने 4 ओवरों में 32 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। पथिराना को भी 4 ओवरों में 32 रन खर्च करने पर 1 विकेट प्राप्त हुआ।