lsg
IPL 2023: इस टीम को लगा तगड़ा झटका, 7 करोड़ 50 लाख रूपये वाला दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के दिग्गज तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) अपनी बेटी के जन्म में शामिल होने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के अंतिम चरण में नहीं खेल पाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दाएं हाथ के पेसर बीमारी के कारण एलएसजी के पिछले दो मुकाबले में नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है.

वुड ने चार पारियों में 11 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम गेंदबाजी प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट शामिल है. इस मैच में वे एलएसजी के लिए 5 विकेट हौल लेने वाले पहले गेंदबाजी भी बने थे.

यह भी पढ़ें | ‘अर्जुन तेंदुलकर 140 Kmph की रफ़्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं’ ब्रेट ली ने किया बड़ा दावा

वहीं, वुड और उनकी पत्नी सारा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में मार्क अपने साथी के साथ वापस उड़ान भरने की तैयारी में है. इसके बाद उनके भारत लौटने की संभावना नहीं है.

गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स अपना अगला मैच 28 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगा. इससे पहले 1 और 3 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो घरेलू मुकाबले होंगे.

अब देखने वाली बात यह होगी कि एलएसजी अपने सबसे तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति में कैसा प्रदर्शन करती है. मार्क वुड आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 7 करोड़ 50 लाख रूपये में बिके थे.

यह भी पढ़ें | Watch: Virat Kohli and Anushka Sharma burn the dance floor with their moves after RCB’s win over RR

मार्क वुड कौन से देश के लिए खेलते हैं?

इंग्लैंड

YouTube video

RCB vs KKR Dream 11 Team | RCB vs KKR Dream Team Today | IPL 2023 |