Arjun Tendulkar IPL 2023
'अर्जुन तेंदुलकर 140 Kmph की रफ़्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं' ब्रेट ली ने किया बड़ा दावा

महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे और मुंबई इंडियन (MI) के युवा तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को अपनी धीमी गति के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। मगर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का कहना है कि अर्जुन जल्द ही 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी करना शुरू कर देंगे।

46 साल के ब्रेट ली ने जिओ सिनेमा के कार्यक्रम पर बातचीत करते हुए कहा, “लोग लगभग हर चीज की आलोचना करते हैं। अगर आप संदीप शर्मा को देखते हैं, तो वह 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। अर्जुन कम से कम उनसे तो तेज गेंदबाजी कर रहे हैं। वह (अर्जुन) केवल 23 साल के हैं और उनके आगे उनका पूरा करियर है। मेरी सलाह यह होगी कि आलोचकों की बात न सुनें।”

उन्होंने आगे कहा, “उनके पास अद्भुत कौशल हैं। जब वह टीम के माहौल में, बड़ी रोशनी और बड़ी भीड़ के सामने गेंदबाजी करने में सहज हो जाएंगे, तो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे। उनकी गति बढ़ जाएगी। अभी मुझे उनकी स्पीड के साथ कोई समस्या नहीं दिखती है। मुझे पता है कि वह कितनी तेजी से गेंदबाजी कर सकते हैं। मेरी सलाह होगी कि आप, जो कर रहे हैं उसे करते रहें और उन लोगों की न सुनें, जो निशाना साधने की कोशिश कर रहे हैं।”

आपको बता दें कि अर्जुन ने 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था। अब तक तीन मुकाबलों में इस युवा गेंदबाज ने 10.6 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 2 विकेट झटके हैं।

Gujarat Titans vs Mumbai Indians Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video