शुक्रवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ लखनऊ की टीम मौजूदा अंक तालिका में अपने तीन मुकाबलों में से दो मैच जीतकर 4 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज हो गई है. इस दौरान उनका नेट रन रेट 1.358 है. वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद की यह मौजूदा सीजन में लगातार दूसरी हार है. वह अंक तालिका में सबसे नीचे बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें | विराट कोहली का टीम में होना मतलब हार की गारंटी, यकीन नहीं होता, तो देख लीजिए आंकड़े
हैदराबाद ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन का स्कोर खड़ा किया. हालांकि, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का मार्करम का फैसला योजना के अनुसार नहीं रहा, क्योंकि एलएसजी के स्पिनर क्रुणाल पांड्या और रवि बिश्नोई ने हैदराबाद के बल्लेबजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया था. क्रुणाल ने मयंक अग्रवाल (8), अनमोलप्रीत सिंह (31) और मार्करम (0) को आउट किया, जबकि बिश्नोई ने 9वें ओवर में एसआरएच की पारी को पटरी से उतारने के लिए हैरी ब्रुक का बेशकीमती विकेट हासिल किया.
राहुल त्रिपाठी (35), अब्दुल समद (21*) और वॉशिंगटन सुंदर (16) ने अपनी टीम के लिए अहम पारियां खेलीं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान एडेन मार्करम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में अपने कप्तानी डेब्यू पर प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए. वे गोल्डन डक पर आउट हो गए. मार्करम को एसआरएच की पारी के 8वें ओवर में एलएसजी के स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने आउट किया.
दूसरी तरफ, एलएसजी की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए. उन्होंने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जबकि अमित मिश्रा को 2 विकेट मिले. उनके अलावा रवि बिश्नोई और यश ठाकुर को 1-1 विकेट हासिल हुआ.
यह भी पढ़ें | Let’s all laugh at Chokli, the most finished player of all time – Fans roast Virat Kohli
अब एलएसजी को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 122 रनों की ज़रुरत थी, जिसके बाद एलएसजी ने 16 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए और मैच को जीत लिया. लखनऊ की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 35 रन की पारी खेली, जबकि कुणाल पांड्या ने भी 34 रन का योगदान दिया. उनके अलावा काइल मेल्स (13). मार्कस स्टोइनिस (10) और निकोलस पूरण (11) ने भी अहम योगदान दिया.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दिग्गज लेग स्पिनर आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए. उन्होंने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार फजल हक फारुकी और इमरान मलिक को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
क्या रहा सनराइजर्स हैदराबाद की हार का कारण?
कप्तान ईडन मार्क्रम का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने शुरुआती विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए, जिसके बाद मेहमान टीम अपनी पूरी पारी में पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आई और उन्होंने लखनऊ के गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी होने का मौका दिया. लखनऊ की टर्न लेती पिच पर हैदराबाद के बल्लेबाजों को टिककर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, लेकिन वे ऐसा करने में असमर्थ रहे जिसकी बदौलत लखनऊ के गेंदबाजों ने उन पर लगातार दबाव बनाए रखा, खासकर स्पिनर ने उन्हें रन बनाने में खासा तंग किया.
सनराइजर्स हैदराबाद को अगले मैच में जीत के लिए क्या करना चाहिए?
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अभी तक अपने दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद की टीम अब 9 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दो-दो हाथ करने उतरेगी. यह एसआरएच का मौजूदा सीजन में तीसरा मैच होगा. अगर उन्हें यह मैच जीतना है, तो उनके बल्लेबाजों को संभलकर बैटिंग करनी होगी. साथ ही साथ सलामी बल्लेबाजों को अपनी टीम के लिए एक अच्छी पार्टनरशिप भी निभानी होगी.