बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रनों से हरा दिया.
Also Read: | IPL 2023, PBKS vs RCB: क्या कहती है मोहाली की पिच? संभावित प्लेइंग इलेवन और वेदर रिपोर्ट समेत पढ़िए पूरा मैच प्रीव्यू
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया था, जहां मेजबानों को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 155 रनों की दरकार थी, लेकिन वे पूरे ओवर खेलते हुए 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सके.
इस दौरान आरआर के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी पारी में राजस्थान रॉयल्स के लिए युधवीर सिंह के 5वें ओवर की चौथी गेंद पर 112 मीटर का छक्का जड़ा, जो फाफ डु प्लेसिस के बाद सीजन का दूसरा सबसे लम्बा छक्का है, जिन्होंने 115 मीटर का छक्का लगाया था.
Also Read: | Watch – After Kaviya Maran, Arjun Tendulkar loses cool at a cameraman; video goes viral
बटलर के इस छक्के के तुरंत बाद, आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने गलती से छक्के की दूरी 136 मीटर लिख दी. उन्होंने लिखा, “क्या आपने देखा, जोस बटलर का 136 मीटर का छक्का. गेंद चली.” हालांकि, बाद में उन्होंने इस पोस्ट को हटा दिया.