आईपीएल 2023 का मैच बेहद रोमांचक भरा हुआ रहा, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आमने सामने रहीं। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 149 रन ही बना पाई और राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने मैच जीतने के लिए 150 रनों का लक्ष्य था।
यह भी पढ़ें | ‘एमएस धोनी को स्ट्राइक पर देखकर फैंस पागल हो जाते हैं’ पूर्व कप्तान ने की टिप्पणी
राजस्थान रॉयल्स (RR) की शानदार गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाजों ने आज कोलकाता के मैदान पर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया! स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट चटकाए. तो वही ट्रेंट बोल्ट ने भी 2 विकेट अपने खाते में डाले। केएम आसिफ और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 150 रनों के लक्ष्य का बखूबी पीछा किया, जिसमें आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी जयसवाल ने 47 गेंदो में 13 चौकों व 5 छक्कों की मदद से नाबाद 98* रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने 5 छक्कों व 2 चौकों की मदद से नाबाद 48 रनों की पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स (RR) को 13.1 ओवर में ही 9 विकेट से शानदार जीत दिला दी। पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स (RR) तीसरे स्थान पर काबिज हो गई है, तो केकेआर (KKR) 7वें स्थान पर पहुंच गई है।
राजस्थान के बल्लेबाजों के सामने बेबस दिखे कोलकाता के गेंदबाज
150 रन को बचाने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) कप्तान नितीश राणा ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पाया। राजस्थान (RR) का एकमात्र विकेट जोस बटलर के रूप में गिरा, जोकि रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
यह भी पढ़ें | Chepauk is the only ground in the world where home fans celebrate when a CSK wicket falls – Irfan Pathan