गुरूवार को कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के नौवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 81 रनों से पराजित कर दिया और मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा.
बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. इसके बाद कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया. मेजबानों की तरफ से शार्दुल ठाकुर (68), रहमानउल्लाह गुरबाज (57) और रिंकू सिंह (46) ने अहम पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत केकेआर ने विशाल स्कोर बनाया.
वहीं, बैंगलोर के लिए कर्ण शर्मा और डेविड विली ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज, माइकल ब्रेसवेल और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट हासिल हुआ.
आरसीबी ने 23 रन अतिरिक्त के रूप में दिए. दूसरी तरफ, केकेआर के 3 बल्लेबाजों ने 170 रन ठोंके, तो 6 ने महज 10 रन जोड़े.
अब बैंगलोर को यह मैच जीतके लिए 20 ओवर में 205 रनों की ज़रुरत थी, लेकिन उनकी टीम 17.4 ओवर खेलते हुए 123 रन ही बना पाई.
आरसीबी की तरफ से कप्तान फाफ डू प्लेसिस (23), विराट कोहली (21) और माइकल ब्रेसवेल (19) ने अहम पारियां खेलीं. उनके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज केकेआर के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नज़र आए. हालांकि, डेविड विली (20) और आकाश दीप (17) ने कुछ देर दर्शकों का मनोरंजन किया.
मेजबान टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. उनके अलावा सुयश शर्मा ने 3, सुनील नरेन ने 2 और शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट चटकाया.
क्या रहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार का मुख्य कारण?
आरसीबी के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अपनी टीम के प्रति कोई ज़िम्मेदारी नहीं दिखाई और अपने विकेट गंवाए. इतना ही नहीं, बैंगलोर की टीम ने तीसरे नंबर पर माइकल ब्रेसवेल और पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए हर्षल पटेल को उतारा, जो बिलकुल गलत साबित हुआ. यहां तक कि मेहमान टीम के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर से पार नहीं पा सके और वहीं से मैच का रूख पलट गया. उन्होंने 29 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. वे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. इस दौरान केकेआर का स्कोर 11.3 ओवर में 89 रनों पर 5 विकेट था. ऐसे में यह मैच पूरी तरह से आरसीबी की मुठ्ठी में था, लेकिन शार्दुल के काउंटर अटैक की बदौलत यह मुकाबला केकेआर की ओर शिफ्ट हो गया.
आरसीबी को अगले मैच में जीत दर्ज करने के लिए क्या करना चाहिए?
रॉयल चैलेंजर्स टीम के बल्लेबाजों को, खासकर मध्यक्रम के बैटर्स को अपनी ज़िम्मेदारी उठानी होगी. वहीं, टीम मैनेजमेंट को भी चाहिए कि ठीक तरफ से बल्लेबाजी क्रम उतारा जाए.
फाफ डू प्लेसिस