IPL Team Kolkata Knight Riders
IPL 2023: शाकिब अल हसन की जगह केकेआर के खेमे में शामिल हुआ इंग्लैंड का विस्फोटक बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों 7 रन हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में केकेआर को एक विस्फोटक बल्लेबाज की काफी कमी खली। मगर अब इस कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को अपने खेमे में शामिल कर लिया है।

32 साल के जेसन रॉय ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा था, लेकिन अब केकेआर ने उन्हें 2.8 करोड़ रुपये में साइन किया है। उन्हें बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन का रिप्लेसमेंट बताया जा रहा है, जिन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया।

आपको बता दें कि रॉय इससे पहले गुजरात लायंस (2017), दिल्ली कैपिटल्स (2018),और सनराइजर्स हैदराबाद (2021) के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं। 2021 में अपने अंतिम सीजन में उन्होंने पांच मैच खेले, जिसमें एक अर्धशतक सहित 150 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के लिए भी जेसन रॉय ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लिश टीम के लिए 64 T20I खेले हैं और उन्होंने उनमें 137.61 के स्ट्राइक रेट और 8 अर्द्धशतकों की मदद से 1522 रन बनाए हैं।

BCCI ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को मुसीबत में डाला – VIDEO

YouTube video
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का ख़िताब कब – कब जीता?

2012 और 2014

Leave a comment