भारतीय (Indian) टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे कैमरन ग्रीन की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने उनपर काफी पैसा खर्च किया और कंगारू खिलाड़ी ने बिलकुल भी निराश नहीं किया.
मुंबई इंडियंस ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को पराजित करते हुए आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया. बाद में आरसीबी की हार के साथ ही मुंबई अगले दौर में चली गई. ग्रीन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए लाजवाब शतक जमाया. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन ने यह कारनामा किया. आईपीएल में यह उनका पहला शतक है. एमआई के लिए करो या मरो वाले इस मुकाबले में ग्रीन ने 47 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली.
यह भी पढ़ें | IPL के कारण भारत को गंवाना पड़ेगा WTC फाइनल, सामने आई बड़ी परेशानियां
वहीं, इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, “MI ने आईपीएल ऑक्शन में बड़ा पैसा लगाया था और बिग हिटर ने निराश नहीं किया. वह मुंबई के लिए एक मैच विजेता हैं, उन्हें आने वाले मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि चेन्नई और अहमदाबाद की पिचों पर वानखेड़े की तरह बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. ग्रीन तीसरे नंबर पर आ सकते हैं और सूर्या (सूर्यकुमार यादव) धीमी पिचों पर नंबर-4 बल्लेबाज हो सकते हैं.”
आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें | ‘Ravindra Jadeja launches hidden attack on MS Dhoni’