WTC Final
IPL के कारण भारत को गंवाना पड़ेगा WTC फाइनल, सामने आई बड़ी परेशानियां

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) अपने अंतिम चरण में है। मगर इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बेहद बुरी खबर है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम अपनी तैयारी अच्छे से नहीं कर पा रही है और इसके पीछे की वजह आईपीएल है।

प्रमुख भारतीय अखबारों में से एक इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस मैच को लेकर टीम इंडिया मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों की तैयारी पर चिंता जताई है। सपोर्ट स्टाफ ने हर एक खिलाड़ी को अपनी फिटनेस स्टेटस को चेक करने को कहा है। साथ ही ये भी जानना चाहा कि क्या आईपीएल के दौरान उन सभी ने रेड बॉल से प्रैक्टिस की या नहीं।

खिलाड़ियों की ओर से टीम मैनेजमेंट को, जो जवाब मिले हैं, वो कुछ अच्छे नहीं है। खिलाड़ियों की ओर से बताया गया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए उन्हें तैयारी करने का पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल खेला जाना है। ये मुकाबला लंदन के प्रसिद्ध ‘द ओवल’ मैदान पर होगा।  

WTC का पिछले संस्करण किसने जीता था?

न्यूजीलैंड।