MS Dhoni IPL 2023
'धोनी मुझे कभी गलत रास्ते पर नहीं ले जाएंगे', CSK का तेज गेंदबाज हुआ भावुक

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) रिकॉर्ड 10वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का फाइनल खेलेगी. चेन्नई ने क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. इसके बाद हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से कई सवाल किए. इसमें उनके रिटायरमेंट का सवाल भी शामिल था, लेकिन धोनी ने इन सवालों का जवाब देते हुए अपने इरादे दिल में ही रखे. इसी बीच, इसके बाद धोनी का 2019 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसमें भी हर्षा भोगले धोनी से एक सवाल पूछते हैं.

यह भी पढ़ें | बाबर आज़म ने बाइक से दिखाया स्टंट, गुस्साए फैंस ने लगाई फटकार

यह वीडियो आईपीएल द्वारा 24 अप्रैल 2019 को पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में हर्षा भोगले पूछते हैं कि चेन्नई की टीम में क्या खास बात है. क्या आप केवल अपने आप में विश्वास करते हैं? यह लगभग तय है कि आप लोग प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेंगे. धोनी ने इसका बखूबी जवाब दिया.

धोनी ने कहा, “अगर मैं सबको बता दूंगा, तो मुझे नीलामी में कोई नहीं खरीदेगा, तो आप इसे मेरा व्यापार रहस्य मान सकते हैं.”

यह भी पढ़ें | IPL 2023 is MS Dhoni’s story: Former India player

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2019 सीजन में प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई किया था, लेकिन इस सीजन में धोनी की सीएसके को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने मात दी थी.