इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के मौजूदा सीजन के आखिरी दो मैच बाकी हैं. हाल ही में चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में क्वालीफायर 1 और प्ले ऑफ का एलिमिनेटर मैच खेला गया. इन दोनों मैचों में चेन्नई के प्रशंसकों की भीड़ लगी रही. क्वालिफायर 1 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हराकर फाइनल में पहुंच गई. चार बार की चैंपियन सीएसके अब अहमदाबाद में पांचवां खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी.
यह भी पढ़ें | IPL 2023 is MS Dhoni’s story: Former India player
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हराकर क्वालिफायर 2 मैच में जगह पक्की की. अब वे अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ दो-दो हाथ खेलेंगे. इस बीच, चेन्नई में पिछले मैच के बाद, स्पोर्ट्स कमेंटेटर और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने चेन्नई के प्रशंसकों के उद्देश्य से एक ट्वीट किया.
हर्षा भोगले अपने ट्वीट में कहते हैं, “चेन्नई आभारी है. बहुत विनम्र और स्वागत करने वाले लोग मिले. वर्तमान समय में कुछ लोगों द्वारा कई बहुत ही जहरीली और अपमानजनक घटनाएं घटी हैं. उस पृष्ठभूमि के खिलाफ एक बहुत ही सरल और बहुत अच्छा अंतर दिखाई दिया.”
यह भी पढ़ें | बाबर आज़म ने बाइक से दिखाया स्टंट, गुस्साए फैंस ने लगाई फटकार
हर्षा भोगले का यह ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया. इस पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी. एलिमिनेटर मैच की बात करें, तो उत्तराखंड के आकाश मधवाल ने दमदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट लिए. लखनऊ को 81 रनों से हराकर मुंबई ने आईपीएल फाइनल की ओर एक कदम बढ़ा दिया है.
मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाए. इसके बाद मुंबई ने आकाश मधवाल के 3.3 ओवर में 5 रन और 5 विकेट के दम पर 101 रन बनाकर लखनऊ की पारी का अंत किया.