mi vs gt fans
दूसरे क्वालीफायर से पहले टिकट खरीदने वाले फैंस के बीच मची भगदड़, रौंगटे खड़े कर देगा यह वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में सिर्फ 2 मैच बचे हैं और दोनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. दूसरा क्वालीफायर आज (26 मई) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा और आईपीएल का फाइनल मैच भी इसी मैदान पर 28 मई को आयोजित होगा.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और दूसरी टीम का फैसला मुंबई और गुजरात के बीच होने वाले दूसरे क्वालीफायर के नतीजे पर होगा.

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले दूसरे क्वालीफायर पर सभी की निगाहें टिकी हैं, लेकिन इस मैच से पहले एक वीडियो सामने आया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईपीएल 2023 के बाकी दो मैचों के लिए फैंस कितने क्रेजी हैं.

यह भी पढ़ें | रद्द हुई टीम इंडिया की आगामी वनडे सीरीज, टूटा लाखों फैंस का दिल

इस मैच के टिकट खरीदने के लिए फैंस की लंबी कतारें लग गई हैं.इस भीड़ के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जो किसी को भी डरा देंगे, क्योंकि देखा गया कि इस मैच के टिकट के लिए कतार में काफी मारामारी मची हुई थी. इस घटना का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है.

फैंस इस भगदड़ के लिए स्टेडियम प्रबंधन पर उचित इंतजाम नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. इस बार स्थिति इतनी बेकाबू हो गई कि पुलिस बुलानी पड़ी. इसी दौरान देखा गया कि झटके से कई लोग गिर पड़े.

यह भी पढ़ें | No Virat Kohli, Rohit Sharma for upcoming ODI series

घटना के वक्त क्वालीफायर-2 और फाइनल के ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले लोग भी टिकट लेने स्टेडियम पहुंचे थे. लिहाजा कुछ ही देर में भीड़ इतनी बढ़ गई कि भगदड़, जैसी स्थिति पैदा हो गई.