CSK vs GT
IPL 2023, Qualifier 1- चेपॉक में शानदार रहा है CSK का रिकॉर्ड, क्या GT जीत पाएगी प्ले-ऑफ की जंग?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है.

इसके बाद पीली जर्सी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई की तरफ से स्टार सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और 4 चौके शामिल थे. उनके अलावा मोइन अली (23), शिवम दुबे (19), कप्तान एमएस धोनी (14) ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलीं.

वहीं, गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसफ को 2-2 विकेट हासिल हुए. उनके इतर जोशुआ लिटिल को 1 विकेट मिला. अब गुजरात टाइटन्स को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 179 रन बनाने होंगे.

कौन सी टीम जीत सकती है यह मुकाबला?

चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी तो शानदार है ही, उनकी गेंदबाजी में भी बहुत गहराई है. हालांकि, गुजरात की टीम के पास भी कई विश्वस्तरीय बल्लेबाज मौजूद हैं, जो अकेले दम पर किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं. ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल, केन विलियमसन, ऋद्धिमान साहा, राहुल तेवतिया, हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात ने चेन्नई को अभी तक खेले गए दो मुकाबलों में शिकस्त दी है, लेकिन आज भी जीटी इस लक्ष्य को हासिल करने का माद्दा रखती है. हालांकि, डेविड मिलर और मैथ्यू वेड के टीम में नहीं होने से जीटी की बल्लेबाजी हलकी नज़र आ रही है, लेकिन वे इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं और सीएसके के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगा सकते हैं.

Leave a comment