gt vs csk

इंडिया का त्योहार यानि आईपीएल की शुरूआत हो चुकी है। लीग के सबसे पहले मुकाबले में गत विजेता गुजरात टाइटंस की टीम चारबार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से दो-दो हाथ कर रही हैं। अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीतने वाले टाइटंस का चेन्नई के विरुद्ध रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है। पिछले सीजन दोनों टीमों की दो बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें दोनों ही बार गुजरात ने बाजी मारी थी। जाहिर सी बात है कि चेन्नई की टीम पिछली हार का बदला लेने उतरेगी। ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, और डेवौन कौन्वे जैसे धाकड़ मध्यक्रम के बल्लेबाजों से लैस सुपर किंग्स निसंदेह इस सीजन का विजयी आगाज करना चाहेंगे।

वहीं, गुजरात की टीम की ओर देखें तो शुभमन गिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड बल्लेबाजी का जिम्मा उठाते नजर आयेंगे। दोनों टीमों का गेंदबाजी खेमा भी मजबूत नजर आ रहा है, चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर व महीस तीझणा गेंदबाजी की कमान संभालेंगे और गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी, राशिद खान, मोहित शर्मा और अल्जारी जोसफ चुनौती पेश करेंगे।

दोनों टीमों की बात करें, तो पिछले सीज़न में भी दोनों ही भिड़ंत में चेन्नई की ओर से ओपनर बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने दोनों ही मुक़ाबलों में अर्धशतक लगाया था। चेन्नई के फैंस की नजरें एक बार फिर से गायकवाड़ के ऊपर रहेंगी।

Leave a comment