इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. यह मैच मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच है. दिलचस्प बात यह है कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. ऐसे में इसमें कोई शक नहीं है कि धोनी के प्रशंसकों का स्टेडियम में तांता लगा रहेगा.
यह भी पढ़ें – IPL 2023: क्या महेंद्र सिंह धोनी अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं?
आईपीएल के 16वें सीजन की क्लोजिंग सेरेमनी गुजरात के खिलाफ चेन्नई फाइनल से पहले होगी. डीजे न्यक्लेया, जोनिता गांधी, अपर्णा कुमार चंदेल उर्फ रैपर किंग इस समारोह में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, लेकिन क्लोजिंग सेरेमनी और फाइनल पर भी बारिश हो रही है.
रिजर्व डे पर भी आया बड़ा अपडेट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगातार बारिश शुरू हो गई है. कभी बारिश बढ़ रही है, तो कभी गिर रही है. इन तमाम घटनाक्रमों के बीच मैच के रिजर्व डे को लेकर भ्रम की स्थिति आखिरकार साफ हो गई है. अगर मैच 9.35 बजे शुरू होता है, तो मैच पूरे 20 ओवर में खेला जाएगा. मैच का कट ऑफ टाइम 12:00 और 6 मिनट निर्धारित किया गया है. साथ ही अगर आज मैच नहीं होता है, तो कल रिजर्व रखा गया है, लेकिन कल भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
Also Read: | IPL 2023: गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में किया प्रवेश