चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मौजूदा सीजन में तगड़ा झटका लगा है. खबर है कि स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग में अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें – IPL 2023: क्या महेंद्र सिंह धोनी अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं?
37 साल के रायडू ने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने लिखा, “दो महान टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स लिए खेला. 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी. उम्मीद है कि आज रात छठा जीतूंगा.”
इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वे फिर से संन्यास से यू-टर्न नहीं लेंगे. उन्होंने आगे लिखा, “यह काफी लंबा सफर रहा है. मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा. मुझे वास्तव में इस ग्रेट टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया. आप सभी का धन्यवाद. कोई यू-टर्न नहीं है.”
Also Read: | IPL 2023: गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में किया प्रवेश