वेस्टइंडीज (West Indies) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने मुंबई इंडियंस (MI) को लेकर अपनी राय दी है, जो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है. उन्होंने कहा है कि मुंबई इंडियंस जैसी टीम को सीएसके फाइनल में देखना नहीं चाहेगी.
गेल ने जियो सिनेमा पर कहा, “वे (एमआई) जीटी के गृहनगर (अहमदाबाद) जा रहे हैं, इसलिए यह उनके लिए एक बड़ा प्लस होने वाला है. यह कुछ ऐसा है, जिसे हमें ध्यान में रखना है, लेकिन (जीत की) गति अब मुंबई के साथ है. क्या फाइनल में जाएगी मुंबई? अगर वे ऐसा करते हैं, तो सीएसके मुंबई जैसी टीम को फाइनल में नहीं देखना चाहेगी.”
यह भी पढ़ें | रद्द हुई टीम इंडिया की आगामी वनडे सीरीज, टूटा लाखों फैंस का दिल
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले दो मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है. ऐसे में नीली जर्सी वाली टीम के हौंसले काफी बुलंद हैं.
वहीं, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी. मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस मैच की विजेता टीम 28 मई को फाइनल में चेन्नई से भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें | No Virat Kohli, Rohit Sharma for upcoming ODI series