ऑस्ट्रेलियाई (Australian) दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 6000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए मैच में यह उपलब्धि हासिल की.
यह भी पढ़ें | Mumbai Indians to beat Chennai Super Kings – Yusuf Pathan
बाएं हाथ के बल्लेबाज टूर्नामेंट के इतिहास में 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शिखर धवन और विराट कोहली के साथ शामिल हो गए. वॉर्नर इस लैंडमार्क तक पहुंचने वाले पहले विदेशी क्रिकेटर भी बने.
इसके अलावा 36 वर्षीय वॉर्नर आईपीएल में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने 165 पारियों में यह मील का पत्थर पूरा किया. उनके अलावा कोहली और धवन ने क्रमशः 188 और 199 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है.
यह भी पढ़ें | IPL 2023, MI v CSK: जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स का खेलना संदिग्ध, सावधानी से चुने अपनी फैंटसी टीम
वॉर्नर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 55 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए. हालांकि, उनकी टीम को इस मैच में 57 रनों से हार झेलनी पड़ी. मौजूदा टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार तीसरी हार है.