Ben Stokes and Jofra Archer
IPL 2023, MI v CSK: जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स का खेलना संदिग्ध, सावधानी से चुने अपनी फैंटसी टीम

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में आज दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। मगर इस मैच से पहले दोनों टीमों के लिए बुरी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमआई के धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और सीएसके के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आज के मैच में नहीं खेल पाएंगे।

दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान जोफ्रा आर्चर की कोहनी में गेंद लगी है। ऐसे में चेन्नई के खिलाफ उनका अगला मुकाबला खेलना संदिग्ध है। अगर आर्चर इस मैच से बाहर होते हैं, तो मुंबई के लिए ये बड़ा झटका होगा, क्योंकि उनसे पास अन्य कोई प्रभावशाली तेज गेंदबाज नहीं है।

वहीं, प्रमुख भारतीय अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के बाद में बेन स्टोक्स को हील में पेन हुआ है। ऐसे में उन्हें 10 दिन के आराम की सलाह दी गई है। हालांकि, सीएसके की मेडिकल टीम अंतिम निर्णय लेने से पहले शनिवार दोपहर को उनकी स्थिति का आकलन करेगी। मगर कहा जा रहा है कि बेन स्टोक्स इस मैच को खेलने का जोखिम नहीं उठाएंगे।

दोनों फ्रेंचाइजियों ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन अगर आप जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को आज होने वाले मुकाबले की अपनी फैंटसी टीम में रखने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा सावधानी बरतें या आप दूसरे विकल्पों की तरफ जा सकते हैं।

MI vs CSK Dream 11 Team, Mumbai vs Chennai Dream 11 – VIDEO

YouTube video
आईपीएल का पहला संस्करण खेला गया था?

2008 में।

Leave a comment