csk vs srh
IPL 2023, CSK v SRH: धोनी के धुरंधरों से पार पाना चाहेंगे हैदराबाद के सनराइजर्स

शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) होगी. अगर मौजूदा सीजन में दोनों टीम्स के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए, तो चेन्नई ने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें तीन में जीत मिली है और 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके 6 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें | ‘कोहली के कारण आरसीबी को नुकसान हो रहा है’ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की विराट की आलोचना

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पांच मुकाबलों में से दो मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर हैं. इस दौरान उन्हें तीन मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें | Virat Kohli, Cheteshwar Pujara fail to find a place in the WTC Team of the Tournament

आज देखने वाली बात यह होगी कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति को बेहतर बना पाएगी या नहीं या फिर चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त देने में कामयाब होगी.

देखिए मैच नंबर 28 तक की आईपीएल की अंक तालिका

टीमेंमैच जीत हार टाई अंकएनआरआर
राजस्थान रॉयल्स 64208+1.043
लखनऊ सुपर जायंट्स 64208+0.709
चेन्नई सुपर किंग्स 53206+0.265
गुजरात टाइटन्स 53206+0.192
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 63306-0.068
मुंबई इंडियंस 53206-0.164
पंजाब किंग्स 63306-0.298
कोलकाता नाइट राइडर्स 62404+0.214
सनराइजर्स हैदराबाद 52304-0.798
दिल्ली कैपिटल्स 61502-1.183
YouTube video

LSG vs GT Dream 11 Team | Lucknow vs Gujarat Dream Team | IPL 2023 | Match Prediction |