Mohammed Siraj IPL 2023
मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सिराज को वर्तमान समय में विश्व का सबसे अच्छा गेंदबाज बताया है।

42 साल के हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “मोहम्मद सिराज की लाइन और लेंथ काफी जबरदस्त रही है और मुझे नहीं लगता है कि इस वक्त पूरी दुनिया में उनसे बेहतर गेंदबाजी कोई कर रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल के सिराज और इस साल के सिराज में बहुत बड़ा अंतर है। वो ना केवल इस साल रन कम दे रहे हैं ,बल्कि विकेट भी चटका रहे हैं। बल्लेबाजों के मन में वो दहशत पैदा कर रहे हैं।”

आपको बता दें कि सिराज ने गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। दाएं हाथ के गेंदबाज ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 अहम विकेट हासिल किए। साथ ही उन्होंने एक रन आउट भी किया। इतना ही नहीं मोहम्मद सिराज के पास पर्पल कैप भी है। उन्होंने 6 मुकाबलों में सर्वाधिक 12 विकेट हासिल किए हैं।

LSG vs GT Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video
मोहमद सिराज ने कितने टेस्ट मैच खेले हैं?

18.