ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भारतीय (Indian) स्टार पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उमरान को क्रिकेट के हर प्रारूप में नियमित रूप से मौका देना चाहिए. साथ ही ली ने भारतीय पेसर को एक प्रतिभाशाली और अद्भुत गेंदबाज बताया है.
यह भी पढ़ें – टॉप-6 खिलाड़ी, जो IPL 2023 में कर सकते हैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
46 साल के ब्रेट ली ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा, “उमरान मलिक एक अद्भुत गेंदबाज हैं. वह एक विशेष प्रतिभा हैं. अगर उनके कार्यभार का ठीक से ध्यान रखा जाए, तो वह चमत्कार करेंगे. मेरा मानना है कि वह (उमरान) खेल के तीनों प्रारूपों में खेल सकते हैं. हमें उनका सही ढंग से ध्यान रखना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “उन्हें गेंदबाजी करने की अनुमति दी जाए. उन्हें जितना संभव हो सके, उतने गेम दिए जाएं. उन्हें हर दूसरे गेम में आराम न दिया जाए. बस मलिक को ज्यादा जिम न जाने दें और भारी वजन न उठाने दें.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उमरान मलिक को उनकी तूफानी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में ही बहुत कुछ हासिल कर लिया है. दाएं हाथ के पेसर 150 kmph की रफ़्तार से गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए टी20 आई मैच में 155 kmph की स्पीड से गेंद फेंकी थी, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में किसी भी इंडियन पेसर द्वारा सबसे तेज गेंद है.
यह भी पढ़ें – 5 तेज गेंदबाज, जो IPL 2023 में तोड़ सकते हैं लोकी फर्ग्यूसन की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड
23