nortje fergusen umran
5 तेज गेंदबाज, जो IPL 2023 में तोड़ सकते हैं लोकी फर्ग्यूसन की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम के दिग्गज पेसर लोकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) के नाम दर्ज है. उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के लिए खेलते हुए फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 153.3 kmph की रफ़्तार से गेंदबाजी की थी, जो आईपीएल के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे तेज है.

यह भी पढ़ें – टॉप-6 खिलाड़ी, जो IPL 2023 में कर सकते हैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

आज हम ऐसे ही टॉप-5 गेंदबाजों की बात करेंगे, जो 31 मार्च से खेले जाने वाले आईपीएल के 16वें संस्करण के दौरान लोकी फर्ग्यूसन की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल, आइये जानते हैं-

एनरिक नोर्खिया – इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज पेसर एनरिक नोर्खिया का है. वे मौजूदा समय के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. दाएं हाथ के बोलर 155 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए 156.2 kmph की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी, जो टूर्नामेंट के इतिहास की तीसरी सबसे तेज गेंद है, जबकि ओवर ऑल उनकी सबसे फास्ट डिलीवरी है. उन्होंने अभी तक 30 आईपीएल मैचों में 43 विकेट झटके हैं. नोर्खिया फर्ग्यूसन की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. एनरिक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं.

उमरान मलिक – इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक का है. उन्होंने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. उमरान भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. उन्होंने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए टी20 आई मैच में 155 kmph की स्पीड से गेंद फेंकी थी, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में किसी भी इंडियन पेसर द्वारा सबसे तेज गेंद है. जम्मू के गेंदबाज के पास लोकी फर्ग्यूसन का रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत मौजूद है. याद हो कि मलिक ने आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी की थी. उमरान ने अभी तक 17 आईपीएल मुकाबलों में 24 विकेट झटके हैं. उमरान आईपीएल 2023 में भी एसआरएच के लिए खेलते नज़र आएंगे.

मार्क वुड – इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड के तूफानी पेसर मार्क वुड का है. उन्हें मौजूदा समय के सबसे तेज गेंदबाजों में गिना जाता है. वुड 150-155 kmph की गति से गेंदबाजी करते हैं. इंग्लैंड के पेसर ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल टेस्ट सीरीज के दौरान 156 kmph की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी, जो उनकी अब तक की सबसे तेज गेंद है. वुड आईपीएल में मार्क वुड के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक आईपीएल में महज एक ही मैच खेला है. इस दौरान उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ. मार्क इस बार आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.

कगिसो रबाडा – इस लिस्ट में चौथा नाम दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का है. वे मौजूदा समय में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. प्रोटियाज पेसर ने इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. रबाडा 145-155 kmph की गति से गेंदबाजी करते हैं. केजी भी फर्ग्यूसन का रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत रखते हैं. दाएं हाथ के पेसर ने आईपीएल में अभी तक 63 मुकाबलों में 99 विकेट हासिल किए हैं. रबाडा आईपीएल में फिलहाल, पंजाब किंग्स का महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं.

जोफ्रा आर्चर – इस सूची में पांचवां नाम इंग्लिश टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का है. मालूम हो कि इंग्लैंड क्रिकेट चयनकर्ताओं ने 27 साल के पेसर को फिट होने के बाद इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया था. वे लगभग दो साल तक चोट के कारण मैदान से दूर रहे थे. जोफ्रा मार्च 2021 से इंग्लैंड के लिए नहीं खेले थे. वे 155 kmph की रफ़्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. अंग्रेज पेसर लोकी फर्ग्यूसन की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दाएं हाथ के गेंदबाज ने अभी तक 35 आईपीएल मुकाबलों में 46 विकेट झटके हैं. आर्चर आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेंगे.

इस बार आईपीएल का कौन सा संस्करण खेला जाएगा?

16वां

पृथ्वी ने निधि को दी बेवफाई की दुहाई

Leave a comment

Cancel reply