Ben Stokes IPL 2023
IPL 2023: फिर चोटिल हुए बेन स्टोक्स, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बढ़ी मुश्किलें

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की चोट पर बड़ा अपडेट आया है। सीएसके के हेडकाच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद बताया कि स्टोक्स एक बाद फिर चोटिल हो गए हैं और रिकवर होने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।

50 साल के स्टीफन फ्लेमिंग ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा, “बेन स्टोक्स को फिर से चोट लगी है और वह एक हफ्ते के लिए बाहर रहेंगे। मुझे इसके बारे में ज्यादा नहीं पता, लेकिन यह बड़ी चोट नहीं है। वह ठीक होने की कगार पर हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “स्टोक्स फिट होने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। चोट लगने में उनकी कोई गलती नहीं है, बस उन्हें थोड़े भाग्य की जरूरत है।”

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सीएसके ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था। मगर वे चोट के कारण इस सीजन अब तक 6 में से महज 2 मुकाबलों में ही हिस्सा ले पाएं हैं।

MI vs PBKS Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video