मनीष पांडे IPL 2023
पूर्व भारतीय सलेक्टर ने मनीष पांडे पर चर्चा करने से किया इनकार, कहा 'उनके लिए टीम में कोई जगह नहीं है'

भारतीय टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) से काफी ज्यादा निराश हैं। उनका कहना है कि मनीष के लिए दिल्ली की टीम में कोई जगह नहीं है। इतना ही नहीं श्रीकांत ने मनीष के ऊपर चर्चा करने से भी इनकार कर दिया।

63 साल के कृष्णमाचारी श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “हम मनीष पांडे के बारे में बात क्‍यों कर रहे हैं? मैं उनके बारे में बात नहीं करना चाहता हूं। इस लड़के को टीम में भी नहीं होना चाहिए था।”

उन्होंने आगे कहा, “चलिए अक्षर पटेल की बात करें। वो अपनी जिंदगी के चरम फॉर्म पर हैं और ऊपर बल्‍लेबाजी करने के हकदार हैं। मनीष को इस टीम में नहीं होना चाहिए था। अगर मैं चयनकर्ताओं का चेयरमैन होता, तो वो (मनीष) नहीं खेलते।”

आपको बता दें कि मनीष पांडे को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 2.4 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। मगर वे अब तक अपनी इस कीमत के साथ न्याय करते नजर नहीं आए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चार पारियों में महज 97 रन बनाए हैं।

LSG vs GT Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video