इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए अच्छा नहीं गुजर रहा है। उन्होंने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं और पांचों में हार झेली है। मगर इसी बीच दिल्ली के खिलाड़ी एक बड़ी चोरी के शिकार हो गए हैं। कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) समेत टीम के अन्य प्लेयर्स के बैट, पैड, ग्लव्स और जूते चोरी हो गए हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, बैंगलोर में आरसीबी के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद, जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी वापस दिल्ली पहुंचे, तो अपने किट बैग देख उनके होश उड़ गए। कप्तान डेविड वॉर्नर के 3 बैट, मिचेल मार्श के 2 बैट, फिल साल्ट के 3 और यश धुल के 5 बैट गायब थे। इसके अलावा किसी के पैड, किसी के ग्लव्स, तो किसी के जूतों के अलावा अन्य चीजें चोरी हो चुकी थी।
कुल मिलाकर 16 बैट चोरी हुए हैं और चोरी हुए हर एक बल्ले की कीमत एक-एक लाख रुपये तक है। फ्रेंचाइजी ने शिकायत दर्ज करा दी है। मगर खिलाड़ियों को अगले मैच से पहले उनके जैसे बल्ले मिलने काफी मुश्किल हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के एक सूत्र ने बताया, “वे सभी चौंक गए, जब उन्होंने सुना कि सभी के किट बैग से कुछ न कुछ सामान गायब है। यह पहली बार है, जब इस तरह की घटना हुई है और मामले को जल्द ही लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट, पुलिस और बाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ उठाया गया है। जांच जारी है।”
RR vs LSG Dream 11 Team – VIDEO
दिल्ली डेयरडेविल्स।