Joe Root IPL 2023
लखनऊ को रोंदने की तैयारी में जो रुट, प्रैक्टिस सेशन में उड़ाया हेलीकॉप्टर

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के ऑक्शन में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) को 1 करोड़ रूपए में ख़रीदा था। मगर अब तक गुलाबी जर्सी वाली टीम ने इस बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया है।

हालांकि, 32 साल के जो रुट मैदान पर विरोधियों पर वार करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा की, जिसमें रुट गजब का हेलीकॉप्टर शॉट लगाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो देखकर लग रहा है कि टेस्ट क्रिकेट के एक्सपर्ट माने जाने वाले जो रुट अब टी20 क्रिकेट में भी हल्ला बोलने को तैयार है। फैंस भी आरआर के टीम मैनेजमेंट से अपील कर रहे हैं कि रुट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। ऐसे में देखना होगा कि क्या यह इंग्लिश बल्लेबाज बुधवार को लखनऊ के खिलाफ एक्शन में नजर आता है या नहीं।

यह भी पढ़ें | Sunrisers Hyderabad punish Umran Malik

आपको बता दें कि रुट के नाम 32 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 35.72 की औसत और 126.30 के स्ट्राइक रेट 893 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 90* रन रहा।

RR vs LSG Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का ख़िताब कब जीता था?

2008 में।