चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 350 टी20 मैच खेलने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. माही ने रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आईपीएल के 11वें मुकाबले में मैदान पर उतरने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है.
धोनी अब तक 349 टी20 मैच खेल चुके हैं, जबकि भारतीय द्वारा सर्वाधिक टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने 372 मुकाबलों में शिरकत की है.
यह भी पढ़ें | New Cricket Rules: डेड बॉल से लेकर वाइड तक, MCC ने बदले क्रिकेट के 8 ‘बड़े’ नियम
भारत के लिए सबसे ज़्यादा टी20 मैच खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर सुरेश रैना (336) हैं, जबकि दिनेश कार्तिक (329) और विराट कोहली (328) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
जानकारी हो कि धोनी ने इस सीजन सीएसके के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को नया कप्तान नियुक्त किया था. सीएसके को अब तक अपने शुरूआती दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.