इंग्लैंड (England) के दिग्गज ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया है. रॉय लंबे समय तक बायो बबल का हिस्सा नहीं रहना चाहते हैं, जिसकी वजह से उन्होंने अपना नाम वापस लिया है.
इंग्लिश टीम के इस धाकड़ बल्लेबाज को आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 2 करोड़ रूपय देकर खरीदा था. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रूपय ही थी.
ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, जेसन रॉय ने पिछले हफ्ते ही फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट से हटते ही जानकारी दे दी थी. खबर यह भी है कि टीम ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की घोषणा नहीं की है. याद हो कि इससे पहले 2020 में भी उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहते हुए निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया था.
इसके अलावा जेसन रॉय हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. यहां वे 6 मुकाबलों में टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 50.50 के एवरेज और 170.22 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बटोरे थे.
उल्लेखनीय है कि जेसन रॉय को इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाजों में गिना जाता है. वे अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.