jason roy
गुजरात टाइटंस ने ढूंढ निकाला जेसन रॉय का तोड़, सिर्फ BCCI से हरी झंडी मिलने का है इंतज़ार!

इंग्लैंड (England) के दिग्गज ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया था. रॉय लंबे समय तक बायो बबल का हिस्सा नहीं रहना चाहते थे. इंग्लिश टीम के इस धाकड़ बल्लेबाज को आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 2 करोड़ रूपय देकर खरीदा था. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रूपय ही थी.

अब खबर यह है कि गुजरात की टीम अफगानिस्तान के आक्रामक ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज को जेसन रॉय की जगह शामिल कर सकती है. बताया जा रहा है कि गुजरात उन्हें विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने के लिए बीसीसीआई से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही है.

यह भी पढ़ें | IPL के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका करेगी भारत का दौरा, T20I सीरीज के लिए वेन्यू और तारीख घोषित

गुरबाज अब तक 69 टी20 मैचों में 113 छक्के लगा चुके हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने 24.17 के औसत और 151.82 के स्ट्राइक रेट से 1620 रन बनाए हैं. इस दौरान दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 10 अर्धशतक भी जड़े हैं. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 99 रन रहा है.

वहीं, जेसन रॉय हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. यहां वे 6 मुकाबलों में टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 50.50 के एवरेज और 170.22 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बटोरे थे.

Leave a comment