टीम इंडिया
T20I के बाद ODI टीम ऑफ़ द ईयर में भी भारत का दबदबा, महिला और पुरुष दोनों टीमों ने किया नाम रोशन

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ष 2022 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने विभिन्न देशों के 11 खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर अपनी खास टीम में शामिल किया है। मगर खास बात यह है कि महिला टीम में सबसे अधिक तीन खिलाड़ी भारत के हैं, जबकि पुरुष टीम में भी दो खिलाड़ी नीली जर्सी वाली टीम हैं।

आईसीसी की ओडीआई मेंस टीम ऑफ़ द ईयर में भारत के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को जगह दी गई है। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) को आईसीसी ने इस खास टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है। इसके अलावा इस लिस्ट में वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 2-2 खिलाड़ी, जबकि ज़िम्बाब्वे और बांग्लादेश के एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

आईसीसी की वर्ष 2022 की ओडीआई मेंस टीम ऑफ़ द ईयर इस प्रकार है –

ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), शाई होप (वेस्टइंडीज), बाबर आजम (कप्तान, पाकिस्तान), श्रेयस अय्यर (भारत), टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), सिंकदर रज़ा (ज़िम्बाब्वे) , मेहदी हसन (बांग्लादेश), अल्ज़ारी जोसेफ (वेस्टइंडीज), मोहम्मद सिराज (भारत), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), एडम ज़म्पा(ऑस्ट्रेलिया)

यह भी पढ़ें | Hardik Pandya to lose T20I captaincy

आईसीसी की ओडीआई विमेंस टीम ऑफ़ द ईयर की बात करें, तो इस खास टीम की कप्तान भारत की हरमनप्रीत कौर बनाई गईं हैं। उनके अलावा स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह को भी इस टीम में शामिल किया गया है।

आईसीसी की वर्ष 2022 की ओडीआई विमेंस टीम ऑफ़ द ईयर इस प्रकार है –

एलिसा हेली (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, लौरा वोलवार्ड, नैट साइवर, बेथ मूनी, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सोफी एक्लेस्टोन, अयाबोंगा खाका, रेणुका सिंह, शबनम इस्माइल।

हार्दिक नहीं बनेंगे भारत के नियमित कप्तान – VIDEO

YouTube video

Leave a comment