टीम इंडिया (Indian) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में शानदार शतक लगाया. उन्होंने 110 गेंदों में 166* रनों की पारी खेली, जिसमें 8 छक्के और 13 चौके शामिल थे. कोहली का वनडे क्रिकेट में यह 46वां शतक था. वे अंत तक क्रीज़ पर टिके रहे और मैच में अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने. इसी के साथ ही कोहली ने वेस्टइंडीज (West Indies) के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.
दरअसल, लारा ने अपने वनडे करियर में टीम के लिए कुल 70 बार टॉप स्कोर बनाया है, जबकि विराट
भी अब तक इतनी ही बार भारत के लिए हाईस्कोर बना चुके हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाज ने विंडीज के दिग्गज को इस रिकॉर्ड में बराबर कर लिया है.
यह भी पढ़ें – ‘कोहली बनाम तेंदुलकर’ की बहस में कूदे गांगुली, जानिए किसे बताया स्पेशल खिलाड़ी?
वहीं, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए 129 बार टॉप स्कोर किया है और वे इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. श्रीलंका के पूर्व ओपनर सनथ जयसूर्या 84 बार टॉप स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि उन्हीं के हम वतन पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा 82 बार टॉप स्कोर बनाकर तीसरे नंबर पर हैं.
दूसरी तरफ, विराट कोहली ने घरेलू सरज़मी पर सबसे ज्यादा शतक ठोंकने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. विराट का घर में यह 21वां एकदिवसीय शतक है, जबकि सचिन ने भारतीय सरज़मी पर 20 बार शतकीय पारियां खेली हैं.
Also Read: | After Cricket Australia, ICC to punish Afghanistan
46