virat kohli sachin tendulkar
सचिन-कैलिस-पोंटिंग जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होने से कुछ ही कदम दूर हैं कोहली

भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को तिरुवनंतपुरम में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में शानदार शतक ठोंका. उन्होंने 110 गेंदों में 166 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 छक्के और 13 चौके शामिल थे. कोहली का वनडे क्रिकेट में यह 46वां शतक है.

यह भी पढ़ें – ‘कोहली बनाम तेंदुलकर’ की बहस में कूदे गांगुली, जानिए किसे बताया स्पेशल खिलाड़ी?

वहीं, उन्होंने घरेलू सरज़मी पर सबसे ज्यादा शतक ठोंकने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. विराट का घर में यह 21वां एकदिवसीय शतक है, जबकि सचिन ने भारतीय सरज़मी पर 20 बार शतकीय पारियां खेली हैं.

इतना ही नहीं, कोहली ने एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. उनकी अब श्रीलंका के खिलाफ 10 टन हैं, जो इस प्रारूप के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा है. वहीं, सचिन ने श्रीलंका के विरुद्ध 9 शतक बनाए हैं.

Also Read: | After Cricket Australia, ICC to punish Afghanistan

यहां तक कि कोहली वनडे में अभी तक 46 सेंचुरी जड़ चुके हैं. ओडीआई में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं. उन्होंने 463 वनडे मुकाबलों में 49 शतक लगाए हैं. ऐसे में कोहली को उनसे आगे निकलने के लिए महज 4 शतकों की ही दरकार है.

विराट कोहली ने कितने वनडे शतक बनाए हैं?

46

YouTube video

वीडियो – घरेलू क्रिकेट के शेर BCCI के सामने हुए ढेर

Leave a comment