भारतीय (Indian) टीम के युवा पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) ने मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के पहले मैच में इतिहास रच दिया. उमरान भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने 155 km/hr की रफ़्तार से गेंदबाजी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज इतनी गति से गेंदबाजी नहीं कर पाया था.
ऐसे में उमरान से न्यूज-24 के एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उनका लक्ष्य शोएब अख्तर के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ना है, तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वे इस रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचते हैं और वे भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने माना कि वे इस कीर्तिमान को तोड़ सकते हैं.
23 साल के उमरान मलिक ने कहा, “अभी, मैं केवल देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोच रहा हूं. अगर मैं अच्छा करता हूं और अगर मैं भाग्यशाली हूं, तो मैं इसे तोड़ दूंगा, लेकिन मैं इसके बारे में बिल्कुल नहीं सोचता. खेल के दौरान, मेरा एकमात्र ध्यान सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने और विकेट लेने पर होता है.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के नाम है. उन्होंने साल 2003 में इंग्लैंड (England) के खिलाफ 161.3 km/hr की रफ़्तार से गेंदबाजी करते हुए सभी को चौंका दिया था. उनका यह रिकॉर्ड आज तक अभेद किले की तरफ खड़ा है.
वहीं, उमरान मलिक ने पिछले सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी थी. उन्होंने 157 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डाली थी. उमरान मौजूदा समय में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार हैं.
वीडियो – इतनी छोटी उम्र में तीनों फॉर्मेट खेल गए 3 भारतीय क्रिकेटर
23