shaoib akhtar mark wood
अगर मार्क वुड को मेरी सबसे तेज गेंद वाले रिकॉर्ड को तोड़ना है, तो उन्हें ट्रक खींचने होंगे - अख्तर

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के नाम है. उन्होंने साल 2003 में इंग्लैंड (England) के खिलाफ 161.3 km/hr की रफ़्तार से गेंदबाजी करते हुए सभी को चौंका दिया था. उनका यह रिकॉर्ड आज तक अभेद किले की तरफ खड़ा है. हालांकि, रावलपिंडी एक्सप्रेस को लगता है कि इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड उनके इस कीर्तिमान को ध्वस्त कर सकते हैं. अख्तर ने कहा कि अगर वुड को यह रिकॉर्ड तोड़ना है, तो उन्हें पहले ट्रक खींचने होंगे. साथ ही अख्तर ने इंग्लिश खिलाड़ी की तारीफ भी की है.

47 साल के शोएब अख्तर ने द वॉननी एंड टफर्स क्रिकेट क्लब पॉडकास्ट में कहा, “मार्क वुड शानदार खिलाड़ी हैं. उनका एक्शन अच्छा है. यही वो गेंदबाज हैं, जिसे देखना मुझे बहुत पसंद है.”

अख्तर ने आगे कहा, “मार्क वुड अगर सोच रहे हैं कि वो 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर सकते, तो ये गलत है. अगर वो 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकना चाहते हैं, तो उन्हें ट्रक खींचने शुरू करने होंगे.”

यह भी पढ़ें – अगले साल की शुरुआत में 3 बड़ी टीमों के विरुद्ध घरेलू सीरीज खेलेगा भारत, BCCI ने किया शेड्यूल जारी

अख्तर ने कहा, “मैंने इतनी तेज गेंद फेंकने के लिए 26 गज की पिच बनाई और साथ ही गेंद को चार गुना भारी बनाया. इसके अलावा बहुत सी वेट ट्रेनिंग भी की. इसी वजह से मेरी मसल्स काफी मजबूत हुईं.”

गौरतलब है कि शोएब अख्तर को दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है. वहीं, मार्क वुड मौजूदा समय के सबसे तेज पेसर हैं.

वीडियो – रोहित के टूटे हुए अंगूठे से बीवी का दिल हुआ चोटिल

YouTube video

Q. शोएब अख्तर की उम्र क्या है?

A. 47 साल

Leave a comment