गुरूवार को कोलकाता के इडेन गार्डंस में खेले गए तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 4 विकेट से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. भारत के लिए धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने 64 रनों की पारी खेली और स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 4 विकेट झटके. इसके लिए कुलदीप को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके बाद यादव ने बताया कि स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उनका हमेशा समर्थन करते हैं और वे उन्हें सलाह देते रहते हैं.
28 साल के कुलदीप यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “युजी ने हमेशा मेरा समर्थन किया है, जाहिर है कि वह जानता था कि बल्लेबाज कैसे खेलते हैं, क्योंकि वह पहले के खेल चुका है, इसलिए वह मुझे सलाह देता रहता है.”
उन्होंने मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, “मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. मुझे, जो भी अवसर मिलते हैं, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और अपनी क्षमताओं को वापस लाने की कोशिश करता हूं, जब आप खेलते हैं, तो आपको ध्यान केंद्रित करना होता है, जबकि जब आप 11 में नहीं होते हैं, तो आप आराम कर सकते हैं.”
Also Read: | Your 50 and 100 are nice but don’t forget Bangladesh defeated India – Gambhir to Virat Kohli
उन्होंने आगे कहा, “इस समय मैं वास्तव में अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं. हालांकि, टीम संयोजन महत्वपूर्ण है. मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता, बस मौका आने पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करता हूं.”
वीडियो – 600 से ज्यादा घंटो तक क्रीज़ पर टिके हैं 5 बल्लेबाज़
28