रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 317 रनों से पराजित कर दिया. एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के हिसाब से किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ी जीत है. इतना ही नहीं, टीम इंडिया वनडे में 300 या इससे अधिक रन से जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बनी है. इस जीत के साथ ही भारत ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर 390 रनों का स्कोर खड़ा किया था. श्रीलंका को यह मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 391 रनों की ज़रुरत थी, लेकिन मेहमान टीम की पारी 22 ओवर में 73 रनों पर सिमट गई.
यह भी पढ़ें – कोहली ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में जड़ा 46वां शतक, खतरे में पड़ा सचिन का रिकॉर्ड
आइये अब नज़र डालते हैं, एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय इतिहास में रनों के हिसाब से मिलीं 5 सबसे बड़ी जीत पर. देखिए यह लिस्ट-
भारत – 317 बनाम श्रीलंका, तिरुवनंतपुरम, 2023
न्यूजीलैंड – 290 बनाम आयरलैंड, एबरडीन, 2008
ऑस्ट्रेलिया – 275 बनाम अफगानिस्तान, पर्थ, 2015
दक्षिण अफ्रीका – 272 बनाम ज़िम्बाब्वे, बेनोनी, 2010
दक्षिण अफ्रीका – 258 बनाम श्रीलंका, पार्ल, 2012
Also Read: | After Cricket Australia, ICC to punish Afghanistan
वीडियो – घरेलू क्रिकेट के शेर BCCI के सामने हुए ढेर
भारत