chetan sharma
5 स्टिंग ऑपरेशन, जो क्रिकेट में बड़ी खबर बन गए

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी रविवार, यानी 1 जनवरी को मुंबई में समीक्षा मीटिंग करेंगे, जिसमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया (India) के लचर प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगा. इसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख और पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भी शामिल होंगे. ऐसे में बीसीसीआई ने चयन समिति के पूर्व प्रमुख चेतन शर्मा को भी इस मीटिंग में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा है.

याद हो कि भारतीय क्रिकेट को बहुत जल्द ही नई चयन समिति मिलने वाली है. ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी थी. अंग्रेजों ने भारत को 10 विकेट से पराजित करते हुए फाइनल में एंट्री कर ली, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था.

यह भी पढ़ें – भारतीय क्रिकेट की नई चयन समिति को कौन-कौन सी बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है?

बता दें कि BCCI की चयन समिति में पांच सदस्य होते हैं, जो अधिकतम पांच साल तक पद पर रह सकते हैं. हालिया कमेटी में चार सदस्य थे, अध्यक्ष चेतन शर्मा के अलावा देबाशीष मोहंती, सुनील जोशी और हरविदर सिंह. इन लोगों को चयन समिति में आए लगभग 2 साल ही हुए थे, लेकिन बड़ी सीरीज/टूर्नामेंट में मिली हार के बाद भारतीय बोर्ड ने चारों को बर्खास्त कर दिया और नई कमेटी के गठन के लिए आवेदन निकाल दिए.

यदि टी20 विश्व कप में मिली हार से थोड़ा पहले जाकर देखें, तो याद आएगा कि सेलेक्शन कमिटी बेंच स्ट्रेंथ के नाम पर एक साल में लगभग 28 से भी ज्यादा खिलाड़ी आजमा चुकी थी. मगर, जब टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले कुछ सीनियर खिलाड़ी चोटिल हुए, तो उनके विकल्प तलाशने में पसीने छूट गए. चेतन की अगुवाई वाली चयन समिति का काम करने का ढंग इतना निराला था कि टी20 विश्व कप में आपके सारे प्रयोगों की पोल खुल गई. यहां तक कि बेंच स्ट्रेंथ खिलाड़ियों तक सीमित रहती, तो फिर भी ठीक रहता. यहां तो कप्तानों की बेंच तैयार होने लग गई. सेलेक्शन पैनल ने एक साल में लगभग 8 कप्तान आजमाए.

अब आने वाले दो सालों में टीम इंडिया दो विश्व कप खेलेगी. पहला, आईसीसी वनडे विश्व कप, जिसका आयोजन अगले साल भारत में होगा और दूसरा, टी20 वर्ल्ड कप, जो 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. इससे पहले भारत को पिछले 13 महीनों में दो टी20 विश्व कप और इसी प्रारूप के एशिया कप में निराशा हाथ लगी है. इस दौरान टीम चयन की ज़िम्मेदारी चेतन शर्मा एंड कंपनी के हाथों में थी.

YouTube video

वीडियो – हादसे के बाद पंत को लगा एक और बड़ा झटका

भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी टाइटल कब जीता था?

2013 में

Leave a comment