टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) चोट के कारण श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज से बाहर हो गए हैं। संजू की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार रात को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ शेष टी20 आई श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने संजू की जगह जितेश शर्मा का स्क्वॉड में शामिल किया है।”
ऋषभ पंत और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भारत के पास मौजूदा टी20 आई टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केवल ईशान किशन हैं। ऐसे में जरूरत पड़ने पर जितेश न सिर्फ विकेटकीपिंग बल्कि नंबर पांचवें और छठे पर विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
हालांकि, जितेश हालिया घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अधिक कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन उन्हें पहली गेंद से ही बड़े हिट करने के लिए जाना जाता है।
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 आई मंगलवार को मुंबई में खेला गया था, जिसे नीली जर्सी वाली टीम ने दो रन अपने नाम किया था। सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को पुणे में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम टी20 आई 7 जनवरी को राजकोट में होगा।
इतनी छोटी उम्र में तीनों फॉर्मेट खेल गए 3 भारतीय क्रिकेटर – VIDEO
28 वर्ष