Suryakumar Yadav Crictoday
T20 World Cup, IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 134 रनों का लक्ष्य

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वर्तमान समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं। बुधवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के पहले मैच में भारत की जीत में यादव की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के साथ अच्छी साझेदारी करते हुए 33 गेंदों में 50 रन बनाए। अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान को पछाड़ कर टी20 आई प्रारूप में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

YouTube video

दरअसल, 32 साल के सूर्यकुमार अब एक वर्ष में टी20 आई प्रारूप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बल्ले से 2022 में 45 छक्के निकल चुके हैं, जबकि मोहम्मद रिज़वान ने 2021 में खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में 42 छक्के लगाए थे।

इस सूची में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने पिछले साल 41 छक्के लगाए थे। वहीं, चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज़ के सीनियर खिलाड़ी एविन लुईस हैं। उन्होंने भी 2021 में टी20 आई फॉर्मेट में 37 छक्के जड़े थे।

गौरतलब है कि सूर्यकुमार ने पिछले वर्ष ही भारत के लिए टी20 प्रारूप में डेब्यू किया था। उन्होंने नीली जर्सी वाली टीम के लिए अब तक 32 मुकाबलों में 39.04 की औसत और 173.36 के स्ट्राइक रेट से 976 रन बनाए हैं।

Q. आईसीसी टी20 आई रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव कौन से स्थान पर हैं?

A. दूसरे

Leave a comment