view-its-tough-to-be-shikhar-dhawan
'धवन को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी से नहीं हटाया जाना चाहिए था'

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली पांच मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के लिए भारतीय (Indian) चयनकर्ताओं ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया, जिसमें दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को जगह नहीं दी गई, जबकि स्टार विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है. ऐसे में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने गब्बर का सपोर्ट करते हुए कहा है कि उन्हें भी टीम में जगह मिलनी चाहिए थी.

रैना ने कहा, “जाहिर है उन्हें निराशा हाथ लगी होगी. टीम का कप्तान भी अपने, जैसा खिलाड़ी ही मैदान पर चाहता है. धवन प्यारे इंसान हैं, जो माहौल को खुशनुमा बनाए रखते हैं. साथ ही हमेशा रन बनाते हैं चाहे वो घरेलू या फिर इंटरनेशनल मैच हो या फिर टी20 मुकाबले हों.”

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, उमरान हुए शामिल, विराट-रोहित आउट

उन्होंने आगे कहा, “आप अगर दिनेश कार्तिक को टीम में लेकर आए हैं तो शिखर धवन को भी एक मौका देना चाहिए था. वो पिछले तीन-चार साल से लगातार रन बना रहे हैं और इस फैसले पर उन्हें काफी दुख हुआ होगा.”

बता दें कि आईपीएल 2022 में धवन ने 14 मैचों में 460 रन बनाए हैं. वहीं, पिछले सीजन में 587 और उससे एक साल पहले 618 रन बनाए थे.

Leave a comment